Rao Sohan Lal P.g College Neemrana (Affiliated to Raj Rishi Bhartrihari Matsya University, Alwar)

Fresher Party Umang Programme-2024.

  • Date: Friday - Oct 11, 2024
  • Time: 10:00 AM - 04:00 PM
  • Location: RSLC@NEEMRANA
11 October, 2024 Friday
Fresher Party guest

Summary

Fresher Party Umang Programme-2024.Rao Sohan Lal PG College Neemrana

Full Description

 राव सोहन लाल पीजी महाविद्यालय नीमराना में फ्रेशर -डे उमंग 2024 के रूप में मनाया गया ! कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर यादव , आर्य विद्यालय निदेशक रविंद्र सिंह यादव ,प्रबंध निदेशक नीरज सिंह ,चेयरमैन कृष्ण कुमार यादव , डॉ. रमेश द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया ! कार्यक्रम में BEEO द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि शिक्षा ही जीवन विकास की सबसे मजबूत नींव है , शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत भारतीय लोक संस्कृति एवं देश भक्ति पर आधारित विभिन्न रंगारंग नृत्य गायन और नाटकों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को लुभाया ! कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं म्यूजिकल चेयर, नींबू दौड़, पेपर डांस ,विचित्र वेशभूषा का आयोजन किया गया ,सीनियर विद्यार्थियों द्वारा नव आगंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा महाविद्यालय की विशेषताओं के बारे में अवगत करवाया गया एवं गत वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा कायम की गई सफलताओं से सफलता प्राप्त करने का अपने जूनियरों को संदेश दिया गया प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया चेयरमैन कृष्ण कुमार यादव द्वारा नव प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा समस्त सभी अतिथियों का आभार जताया कार्यक्रम में  मिस्टर फ्रेशर हितेश कक्षा बी.ए.  प्रथम वर्ष  छात्रा गुंजन को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति अवॉर्ड कोमल को दिया गया कार्यक्रम में डॉ. कौशल कुमार यादव, डॉ. अजय ,डॉ अंकुर, योगेश यादव, राजेश चौधरी ,सतीश यादव, कुलदीप, अमित ,प्रतिभा ,मोहित मधु ,स्वाति ,सुनील, सपना, महेश यादव, कोडिनेटर प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे मंच संचालन छात्रा कोमल, मनीषा सैनी, डॉ.अंकुर द्वारा किया गया !